कर्नाटक से घर आ रहा युवक लापता 6 दिन बाद भी नहीं पहुंचा घर
4 जून से मोबाइल बन्द परिजन अनहोनी को लेकर सशंकित
संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गगहा थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी रवि कुमार गिरी उम्र 30 वर्ष पुत्र अजय गिरी एक माह पूर्व रोजी रोटी की तलाश में कर्नाटक गया जहां एक महीने रहा लेकिन तवियत ठीक न होने के कारण अपने स्वास्थ्य की जानकारी परिजनों को दी तो परिजन घर आने की सलाह दी चार जून को दोपहर भुसावल स्टेशन से फोन किया था परिजनों से बात हुई की रास्ते में हूं घर आ रहा हूं। लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल बन्द हो गया और वह 6 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन भुसावल पहुंचकर भी छानबीन किए लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं हुई। परिजन जी आर पी व स्थानीय पुलिस का चक्कर लगा रहें हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।