डीएन इंटर कॉलेज में धूमधाम से कम्प्यूटर लैब का हुआ था उद्घाटन
- कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर बच्चे बनेंगे स्मार्ट, प्रबंधक
रुद्रपुर, देवरिया: रुद्रपुर श्री दुग्धेश्वर नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में नई शिक्षा नीति के तहत प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की तरह ही अब बेसिक शिक्षा के सरकारी विद्यालयों में भी बच्चों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। स्कूलों में डिजिटल क्लास शुरू की जा रही है। इसी कड़ी में उपनगर के डीएन इंटर कॉलेज में दिनांक 08/05/2024 को प्रबंधक सूर्यप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया गया।
उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक बच्चे को कंप्यूटर की शिक्षा का ज्ञान होना आवश्यक है छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य का ध्यान रखते हुए सरकार की नई शिक्षा नीति की योजनाओं का क्रियान्वयन अक्षरश किया जा रहा है,
कॉलेज के प्रचार श्री गणेश शंकर शर्मा ने बताया कि कंप्यूटर की शिक्षा के ज्ञान से बच्चों के अंदर नई कौशल का विकास होगा और बच्चे इस विद्यालय से पढ़कर जब बाहर जाएंगे तो उन्हें रोजगार के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा कंप्यूटर के शिक्षक सुनील सोनकर ने बताया कि कंप्यूटर की शिक्षा छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए सही मार्गदर्शक साबित होगा।, इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सूर्य प्रकाश जायसवाल,उप प्रबंधक श्री राकेश श्रीवास्तव, प्राचार्य गणेश शंकर शर्मा , शिक्षक रमेश सिंह, रणवीर मिश्रा ,अमेरिका प्रसाद, रविंद्र लाल श्रीवास्तव,राज नारायण लाल, अरविंद सिंह, सोनी विश्वकर्मा,विद्या सिंह, सचिन आर्या, राम शरण पटेल आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।