परिश्रम व लगन के साथ पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी कभी असफल नहीं होते- अंशुमान

परिश्रम व लगन के साथ पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी कभी असफल नहीं होते- अंशुमान
  • ज्ञानमन्थन अप्रैल 2024 का चैम्पियन बना रितेश

रूद्रपुर (देवरिया) । तहसील क्षेत्र के ग्राम रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में बुधवार को ज्ञानमन्थन अप्रैल 2024 का आयोजन किया गया साथ ही अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पुलिस पाठशाला का भी आयोजन हुआ। इस दौरान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम के छात्र रितेश पासवान ने सर्वाधिक प्रश्नों के उत्तर देकर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक अंशुमान श्रीवास्तव ने प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । उन्होंने बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें प्रतियोगिताओं को हार-जीत की भावना से नहीं देखना चाहिए । क्योंकि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में सफल-असफल होना कोई मायने नहीं रखता, बल्कि असफल विद्यार्थी को कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ विद्यार्थी का हर क्षेत्र में हुनरमंद होना जरूरी है  । कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती जी व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया गया । विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कीं । प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह व अमर उजाला के प्रभारी सुरेंद्र देव मिश्रा ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । इस दौरान सुरेन्द्र देव मिश्रा ने अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अपराजिता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया । प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने 'ज्ञान मन्थन' कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसके अंर्तगत हर महीने के अंतिम सप्ताह में एक प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित होनी है । और इस प्रतिस्पर्धा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया जाना है । कार्यक्रम का संचालन नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, रामप्रताप पाण्डेय, मनिंद्र नारायण सिंह मोनू, विश्वविजय त्रिपाठी, मनोज भाटिया, वीरेन्द्र सिंह, तारकेश्वर विश्ववकर्मा, सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली व रामप्रवेश भारती, मुकेश कुमार, दिनेश्वर गुप्ता, अमित द्विवेदी, सचिन सिंह, दुखहरन निषाद, विजय बहादुर सिंह, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, गौतम शर्मा, प्रतीक सिंह, निवेदिता गुप्ता, महक बरनवाल, प्रियंका यादव, आरती प्रजापति, सलोनी गोस्वामी, अनुपमा भारती, प्रज्ञा सिंह, अनुश्री विश्वकर्मा सहित विद्यालय के सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित थे ।