ताला स्थित केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन में कक्षा संचालन का कार्य प्रारंभ।

ताला स्थित केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन में कक्षा संचालन का कार्य प्रारंभ।
  • जिलाधिकारी ने शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं।
  • शिक्षकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।

अमेठी। ताला स्थित केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन में आज से कक्षा संचालन का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य, शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया एवं उपस्थित शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बताते चलें कि इससे पहले केंद्रीय  विद्यालय का संचालन पिंडोरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में किया जा रहा था तब से लेकर अब तक विद्यालय का संचालन वही हो रहा था आज प्रथम दिवस केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन में कक्षा संचालन का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नए भवन में पहुंचकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में दीप प्रज्वलित किया एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण भी किया तदोपरांत राष्ट्रगान का गायन किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, विद्यालय में आज ही बच्चों द्वारा करीब 200 पौधे लगाए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य केडी मिश्र ने बताया कि विद्यालय में 406 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।