जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यो व गौशालाओं में मूलभूत सुविधाओं को लेकर की बैठक

जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यो व गौशालाओं में मूलभूत सुविधाओं को लेकर की बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा कार्यों  व  गौशालाओं में मूलभूत सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने मनरेगा अंतर्गत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों, उनके भुगतान की स्थिति तथा वृक्षारोपण इत्यादि कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक जिलाधिकारी ने सभी तकनीकी सहायकों व रोजगार सेवकों को हिदायत देते हुए कहा की विकास कार्यों का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा होना चाहिए। आवासों की फीडिंग समय से करा दिया जाएं। पौधरोपण कराने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांवों में चल रहे कार्यों के प्रगति की नियमित समीक्षा व देखरेख किया जाय। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में गोवंशों हेतु समस्त मूलभूत व्यवस्थाओं की निगरानी नियमित की जाए जिससे कि उनके स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही किसानों से प्राप्त होने वाली शिकायतें न आएं। उन्होंने कहा कि समस्त गौशालाओं में हरे चारे की बुवाई हेतु जो भूमि चिन्हित की गई है उसमें समस्त स्थान पर हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए एवं उनकी देखरेख पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने समस्त सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर रोड पर अथवा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गोवंश घूमते मिले तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए वह स्वयं उत्तरदाई होंगे। उन्होंने गोवंशों के इलाज को लेकर समस्त पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से गौशालाओं में जाकर पशुओं का निरीक्षण करते रहें साथ ही बीमार पशुओं की विशेष देखरेख करें एवं उन्हें अन्य पशुओं से अलग रखें। गौशालाओं में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आ रही हो तो वह तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करें जिससे की समस्या से बचा जा सके एवं उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,  जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।