चेंबूर में संत बसशेश्वर जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
मुंबई :संत बससेश्वर जी की जयंती पर चेंबूर में कार्यक्रम संपन्न हुआ। महान समाज सुधारक, संत ,लिंगायत धर्म के संस्थापक श्री बसशेश्वर जी की जयंती पर, मानस परिवार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोदकुमार पांडेय ने चेंबूर में उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण करने के पश्चात अपने संबोधन में महान समाज सुधारक, नारी उत्थान, जातिवादी व्यवस्था के खिलाफ किए गए कार्यों को याद किया । कार्यक्रम में सैकडो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक एड. लछमन पाटिल ने सभी मान्यवरों को पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया।