भोपाल जिले में एक व्यक्ति ने कार में आत्महत्या कर ली
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक व्यक्ति ने कार में आत्महत्या कर ली। आपको बता दें की घटना आनंद विहार स्कूल के पास की है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिस में कर्ज से परेशान होने की बात का जिक्र है।
आत्महत्या से पहले मृतक ने अपनी पत्नी को एक वीडियो बनाकर भी भेजा था। इस में 2003 में एक कंपनी में पार्टनरशिप दिए जाने और पेमेंट नहीं दिए जाने की बात वह कह रहे हैं। इसके साथ ही आरोपियों को सजा दिलाने की भी बात कही है। टीटी नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पति ने सुसाइड से पहले पत्नी नीति सेन को वीडियो भेजा जिसमें खुद को सॉरबिन कंपनी में 2003 के बाद पार्टनरशिप दिए जाने और बाद में पेमेंट नहीं किए जाने की बात कही गई। कंपनी का संचालक 3 लोगों को बताया है। वीडियो में राधेश्याम ने बताया है कि उनको 2021 तक कोई पेमेंट नहीं दिया गया जबकि वह कंपनी में पार्टनर थे।
2022 में कंपनी के संचालकों ने 15 लाख रुपए देकर चुप करा दिया। इसकी शिकायत रातीबड़ थाने में करना पड़ी। वीडियो में राधेश्याम ने कहा है कि उनके बच्चों को कर्ज मुक्त कराया जाए और ऐसे उद्योगपतियों को सजा दी जाए।