आरएसएस के प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

आरएसएस के प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

सावलमेढ़ा भैसदेही खड के ग्राम   सावलमेढ़ा सररस्वती शिशु मंदिर में चल रहे राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग कर आज दीक्षांत के साथ समापन हुआ वर्ग में भैंसदेही, भीमपुर,चिचोली ,एवं शाहपुर से आऐ लगभग  सैकड़ो स्वयंसेवक सात दिवसीय रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया दक्षिता सत्र में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बैतूल जिला  प्रचारक शिवम ग्वाल द्वारा कहा गया कि जब आप यहां आए थे जब सामान्य  थे परंतु अब संघ के प्रति प्रशिक्षित कार्यकर्ता  हो गए हैं यह अनुशासन में रहकर अपने देश समाज हमारी भूमिका एवं संघ को जानना है स्वयंसेवक स्वयं के प्रेरणा एकमात्र भूमि के लिए कार्य करने वाला एक हमारा विरोधी भी कहते हैं जब भी हम पर संकट आता है तो संघ का स्वयंसेवक मैदान में खड़ा नजर आता है संघ का मूल्य कार्य समाज के परिवर्तन लाना और बिना शाखा के संग की कल्पना भी नहीं की जा सकती वर्तमान में देश का नेतृत्वकर करने वाले लोग भी संघ की शाखा से ही निकलते हैं निकले हैं अंत में उन्हें भी नित्य शाखा जाने का आग्रह किया