गोरखपुर जनपद के गगहा ब्लॉक के 50 शिक्षक संकुलों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
प्रदेश के लाखों शिक्षकों की जायज मांगों - 31उपार्जित अवकाश,अर्ध आकस्मिक अवकाश,कैशलेस ईलाज,द्वितीय शनिवार अवकाश,पदोन्नति, प्रतिकर तथा अध्ययन अवकाश,पुरानी पेंशन सहित दर्जनों मांगों को दरकिनार कर केवल ऑनलाइन हाजिरी पर जोर देने वाली हठधर्मी सरकार के विरोध में गोरखपुर जिले के ब्लॉक गगहा के 50 शिक्षक संकुल सदस्यों ने आज बीआरसी गगहा पर उपस्थित होकर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा को अपना सामूहिक त्यागपत्र दिया। शिक्षक संकुलों का कहना है कि बिना किसी की सहमति लिए उन्हें शिक्षक संकुल बनाया गया,जिसका कार्यकाल केवल 2 वर्ष का था। कार्यकाल बीत जाने पर भी शासन द्वारा कोई दिशानिर्देश नहीं आया, यहां तक कि मासिक मीटिंग का समय विद्यालय समय के उपरान्त 5 शाम बजे तक किया गया,जिससे महिला संकुल सदस्यों में असुरक्षा का माहौल भी उत्पन्न हो गया है।इसके अतिरिक्त रविवार या अन्य अवकाश के दिन भी शिक्षक संकुलों को जनपद पर या ब्लॉक पर बुलाया गया है तथा उसके एवज में कोई प्रतिकर अवकाश भी नहीं दिया गया। पूरे संकुल को निपुण बनाने की जिम्मेदारी भी दे दी गई जिससे अध्यापक को पूरे मनोयोग से अपने विद्यालय पर भी शिक्षण कार्य करने में असुविधा हो रही है। इस अवसर पर UPPPS ब्लॉक अध्यक्ष डॉ सुमंत सिंह मंत्री हामिद अली, संकुल शिक्षक अजय पांडे, अभिनय सिंह , प्रिंस इंद्रमणि, नवनीत कुमार ,रामसेवक, शक्ति भूषण सिंह, इंद्रसेन शाही, मनीष सिंह ,राजेश कुमार ,प्रदीप ,के के तिवारी , अनिल कुमार सहित सभी शिक्षक संकुल उपस्थित रहें।