प्रतिभा का परचम! पीएम श्रीकंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने छात्रवृत्ति परीक्षा में रचा इतिहास

उनवल, बांसगांव – शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत उपलब्धि हासिल करते हुए पीएम श्रीकंपोजिट विद्यालय, उनवल प्रथम की प्रतिभाशाली छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। इस उपलब्धि का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सफल छात्राओं और उनके अभिभावकों को स्नेह एवं सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी कुँवर विक्रम पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, "यह सफलता केवल एक परीक्षा की नहीं, बल्कि जीवन में आगे बढ़ने की पहली सीढ़ी है। मेहनत और संकल्प के साथ निरंतर आगे बढ़ें और अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करें।"
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष युगेश कुमार शुक्ल ने प्रेरणादायी शब्दों में कहा कि "सफलता का मूलमंत्र अनुशासन और सतत अध्ययन है। बाहरी चकाचौंध से दूर रहकर ईमानदारी से पढ़ाई करें, ताकि आपकी उपलब्धियां अन्य विद्यार्थियों के लिए भी मिसाल बनें।"
ब्लॉक मंत्री संग्राम सिंह ने सभी सफल छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए विद्यालय परिवार को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि "बच्चों की सफलता में गुरुजनों की मेहनत और मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।"
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार त्रिपाठी ने सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "आप सभी की उपस्थिति ने विद्यालय परिवार को नई ऊर्जा दी है। हम संकल्प लेते हैं कि अगले वर्ष और अधिक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सफल होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे।"
???? इन छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम:
✅ संजना (पुत्री मुन्ना)
✅ प्रतीक्षा (पुत्री राजकपूर)
✅ रितिका (पुत्री रमेश)
✅ राधिका (पुत्री आनंद कुमार)
इस सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार के समर्पित शिक्षकों सुमन देवी, बृजेश त्रिपाठी, सूरज सिंह, राजेंद्र यादव, सीमा पांडेय, विकास एवं राजकिशोर त्रिपाठी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
विद्यालय परिवार ने सभी सफल छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे अपनी मेहनत और लगन से आगे भी नए कीर्तिमान स्थापित करें।