अंतरराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान 2024: डॉ. विनय ने समर्पित किया स्वास्थ्य विभाग परिवार को, कौड़ीराम में हुआ भव्य स्वागत

अंतरराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान 2024: डॉ. विनय ने समर्पित किया स्वास्थ्य विभाग परिवार को, कौड़ीराम में हुआ भव्य स्वागत

ब्यूरो चीफ़- हरेन्द्र कुमार यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, कौड़ीराम। अंतरराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित होकर लौटे डॉ. विनय श्रीवास्तव ने यह गौरवपूर्ण सम्मान अपने स्वास्थ्य विभाग परिवार को समर्पित करते हुए उनके सहयोग और समर्थन को इस उपलब्धि का मूल आधार बताया।

यह प्रतिष्ठित सम्मान धराधाम अंतरराष्ट्रीय, दिव्य प्रेरक कहानियां मानवता अनुसंधान केंद्र आजमगढ़, गौरैया विहंग फाउंडेशन नालंदा बिहार, और एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के संयुक्त तत्वावधान में नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर, बिहार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार, धराधाम प्रमुख मानद कुलपति डॉ. सौरभ पांडेय, और कस्टम विभाग के कमिश्नर डॉ. डी.आर. रेवाला ने यह सम्मान प्रदान किया।

कौड़ीराम स्वास्थ्य केंद्र में भव्य स्वागत
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. विनय ने अपनी उपलब्धि को कौड़ीराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष वर्मा और अपने समस्त सहकर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने भावुक होकर कहा, "यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य विभाग का सम्मान है। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं था।"

डॉ. विनय के स्वागत में पूरे हॉस्पिटल परिवार ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। डॉ. वैभव शाही, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. किरन वर्मा, डॉ. संदीप कुमार पांडेय, डॉ. जय प्रकाश, और अन्य सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी।

डॉ. विनय की यह उपलब्धि समाज और चिकित्सा जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि सामूहिक प्रयास और समर्पण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई जा सकती है। डॉ. विनय को शुभकामनाएं देने वालों में सहायक शोध अधिकारी बृजेश कुमार मधेशिया, रवि प्रकाश राय, कपिल देव, रजनीश तिवारी, और पूजा साहनी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों का नाम शामिल है।

"स्वास्थ्य सेवाओं में समर्पण ही सच्चा सम्मान है"—डॉ. विनय का यह संदेश न केवल उनके सहकर्मियों बल्कि समाज के हर व्यक्ति को समर्पण और सेवा की प्रेरणा देता है।