गोलघर में दहशत की दोपहर | बेबी लैंड शोरूम में भीषण आग, चार दमकल गाड़ियां लगा रहीं काबू; SSP राज करन नय्यर की नेतृत्व में राहत कार्य तेज

गोलघर में दहशत की दोपहर | बेबी लैंड शोरूम में भीषण आग, चार दमकल गाड़ियां लगा रहीं काबू; SSP राज करन नय्यर की नेतृत्व में राहत कार्य तेज
  •  आर.वी.9 न्यूज़ | ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी

गोरखपुर। शहर के दिल माने जाने वाले व्यस्ततम गोलघर इलाके में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब बेबी लैंड शोरूम से अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं। घनी आबादी और भीड़भाड़ वाले इस इलाके में धुआं फैलते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ ही मिनटों में मौके पर जमा हुई भीड़ के बीच दमकल की सायरन बजाती हुई चार गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद शुरू हुई।

SSP राज करन नय्यर मौके पर, हालात पर रखी गई कड़ी नजर

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर स्वयं घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और आग से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से नज़र बनाए रखी। SSP ने बताया कि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच जारी है, और विशेषज्ञ टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर आग लगी कैसे। दमकल कर्मियों की सुविधा और धुआं निकालने के लिए आग वाले हिस्से में विशेष एक्ज़ॉस्टर लगाया गया है, ताकि अंदर मौजूद धुआं तेजी से बाहर निकल सके और आग बुझाने में कोई बाधा न आए।

सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह और दमकलकर्मी मोर्चे पर डटे

घटनास्थल पर सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने पूरे ऑपरेशन की रणनीति तैयार करते हुए लगातार दिशा-निर्देश दिए। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई का ही नतीजा रहा कि आग को ऊपरी हिस्से तक फैलने से रोक लिया गयाजहां ऊपर ही पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा स्थित है। आग ऊपर बढ़ती तो भारी वित्तीय नुकसान की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।

90% आग पर नियंत्रण, पूरी मुस्तैदी से जारी है अंतिम प्रक्रिया

सूत्रों के मुताबिक लगभग 90% आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। हालांकि दमकलकर्मी किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए पूरी सतर्कता से स्मोल्डरिंग पॉइंट्स को बुझाने में लगे हैं, ताकि दोबारा आग भड़कने की कोई संभावना न बचे।

ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में SP ट्रैफिक की बड़ी भूमिका

गोलघर क्षेत्र में भीड़ और वाहनों की अधिकता को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सकती थी, लेकिन SP ट्रैफिक राजकुमार पांडेय ने खुद मोर्चा संभाला। टीम के साथ मिलकर उन्होंने समय रहते रूट डायवर्ट कर आवागमन को सुचारू बनाए रखा और किसी तरह की जाम की स्थिति बनने नहीं दी।

स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में, जनहानि की सूचना नहीं

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और सौभाग्य से किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीमें अभी भी एहतियातन पूरे परिसर की गहन जांच कर रही हैं।


यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि संकट की घड़ी में प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग की तत्परता कैसे बड़ी आपदाओं को टाल सकती है। गोलघर की इस दहशतनुमा दोपहर में राहत की सबसे बड़ी खबर यही रही कि किसी प्रकार की जानमाल की बड़ी क्षति नहीं हुई।