राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ रासेयो के विशेष शिविर का समापन

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
- स्वयंसेवकों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
राधिका महाविद्यालय करवल मझगांवा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को शिविर स्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढरसी में हुआ। विशेष शिविर के समापन अवसर पर स्वयंसेवकों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय महासचिव पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन सुधाकर तिवारी ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान कर रहा है।
प्राचार्य डा. संतोष कुमार सिंह ने कहा यह कार्यक्रम भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है। इसका उद्देश्यपरक क्रियान्वयन हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के आठ संकल्पों के साथ शपथ भी दिलाया। इसके पूर्व मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम अधिकारी छठेंद्र त्रिपाठी ने सात दिवसीय विशेष शिविर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढरसी उपेंद्र भारती ने भी संबोधित किया। संचालन रत्नेशधर दुबे ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत व राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ। पुष्पांजलि शुक्ला और दीपिका त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम मुकेश कुमार यादव, दीपक गुप्ता, अमन श्रीवास्तव, पीयूष रंजन श्रीवास्तव, मनीष गौड़ आदि उपस्थित थे।