झंगहा थाना क्षेत्र में सनसनी: एक ही घर की दो किशोरियां लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज—सकुशल बरामदगी में जुटी पुलिस

झंगहा थाना क्षेत्र में सनसनी: एक ही घर की दो किशोरियां लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज—सकुशल बरामदगी में जुटी पुलिस

क्राइम रिपोर्टर | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


जनपद गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही गांव से एक ही परिवार की दो नाबालिग किशोरियों के रहस्यमय ढंग से लापता होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। परिजनों की तहरीर पर एक युवक पर बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।


गोरखपुर जनपद के झंगहा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही घर की दो किशोरियां अचानक लापता हो गईं। परिजनों के अनुसार, दोनों किशोरियां बीते 14 जनवरी की शाम से घर से गायब हैं। काफी खोजबीन के बावजूद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन गहरे सदमे और चिंता में डूब गए। पीड़ित परिवार ने थाना झंगहा में तहरीर देकर नदुआ ज्ञानपार निवासी सूरज निषाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक दोनों किशोरियों को बहला-फुसलाकर जबरन कहीं भगा ले गया। घटना के बाद से आरोपी का मोबाइल फोन बंद है, जिससे आशंकाएं और गहरी हो गई हैं।

परिजनों ने अपनी बेटियों के भविष्य और सुरक्षा को लेकर आशंका जताते हुए पुलिस से भावुक अपील की है कि कहीं बच्चियों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। गांव और आसपास के क्षेत्र में भी इस घटना को लेकर दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए झंगहा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि किशोरियों की सकुशल बरामदगी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है

एक ही परिवार की दो नाबालिग किशोरियों का इस तरह लापता होना न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि सामाजिक सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है। पुलिस की सक्रियता और परिजनों की उम्मीदों के बीच पूरा क्षेत्र बच्चियों की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहा है। आने वाले समय में पुलिस जांच से इस सनसनीखेज मामले से जुड़ी कई परतें खुलने की उम्मीद है।

— समाचार जनहित में