सिर कटी लाश का खुलासा: हत्या के 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार, अवैध असलहा और घटना में प्रयुक्त फावड़ा, पिकअप, मोटरसाइकिल बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट- मनोज कुमार सिंह
आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र में दिनांक 12 जुलाई 2024 को घटित सिर कटी लाश की घटना ने पुलिस को एक चुनौतीपूर्ण विवेचना के लिए मजबूर कर दिया था। वादी कुलदीप सिंह ने पिता शैलेन्द्र कुमार सिंह के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय ने अपने हमराह के साथ विवेचना शुरू की। 14 जुलाई 2024 को सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी अवैध तमंचे के साथ लाटघाट की ओर आ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मुहम्मदपुर लाटघाट के पास घेराबंदी कर अपराधी रामछवि उर्फ छबिया को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार रामछवि ने खुलासा किया कि उसकी मुलाकात शंकर कन्नौजिया से मऊ जेल में हुई थी। दोनों ने लकड़ी काटने का काम शुरू किया और फर्जी कागज तैयार करने की योजना बनाई। 1 जुलाई 2024 को शंकर ने गोरखपुर से एक पिकअप गाड़ी बुक कराई और ड्राईवर शैलेन्द्र सिंह का अपहरण कर उसे बेहोश कर दिया। उसके बाद उसे फावड़े और बाका से मारकर उसकी लाश को मकान के पीछे दफना दिया।
रामछवि की निशानदेही पर पुलिस ने शंकर के किराये के मकान पर छापा मारा, जहां फावड़ा और सिर कटी लाश बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने छांगुर नामक अपराधी को भी गिरफ्तार किया, जो इस मामले में सहायक था। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, फावड़ा, दो मोबाइल, मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन बरामद किया गया। अभियुक्त रामछवि पर विभिन्न आपराधिक मामलों में कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि छांगुर पर भी कई मामले हैं।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय और उ0नि0 जाफर खान की टीम ने इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश कर जनपद आजमगढ़ में एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस की इस तत्परता और कुशलता ने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर न्याय दिलाने का कार्य किया। यह घटना पुलिस की उत्कृष्ट विवेचना और अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मिसाल बनी। आजमगढ़ पुलिस की इस सफलता ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
- रामछवि उर्फ छबिया पुत्र बृजमोहन रामनि.ग्रामनगरीपार थाना दोहरीघाट जनपद मऊ उम्र करीब 59 वर्ष । (HS थाना दोहरीघाट मऊ)
- छांगुर पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 31 वर्ष।
फरार अभियुक्त-
- शंकर कन्नौजिया पुत्र लालचन्द कन्नौजिया निवासी ग्राम हाजीपुर थाना रौनापार जिला आजमगढ़
बरामदगी का विवरणः-
- एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
- एक आलाकत्ल फावड़ा व 02 मोबाईल एक मोटरसाईकिल व एक वाहन पिकअप व नकद 920 रूपया बरामद ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 315/2024 धारा 140(3) BNS व बढोतरी धारा 238/309(6)/103/3(5)/318/319/338/336/340/61(2)/ 123/317(2) BNS व 3/25 आर्मस एक्ट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास- अभियुक्त रामछवि उर्फ छबिया पुत्र बृजमोहन रामनि.ग्राम नगरीपार थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
- 0175/2018 307/504 भादवि दोहरीघाट मऊ
- 0178/2018 3/25 आर्मस एक्ट दोहरीघाट मऊ
- 0397/2019 506 भादवि दोहरीघाट मऊ
- 0589/2020 323/506 भादवि दोहरीघाट मऊ
- 0019/2023 60 आबकारी एक्ट दोहरीघाट मऊ
- 0004/2012 110 जी सीआरपीसी दोहरीघाट मऊ
- 0111/2014 110 जी सीआरपीसी दोहरीघाट मऊ
- 0215/2014 ¾ गुण्डा एक्ट दोहरीघाट मऊ
- 0187/2003 307 भादवि घोसी मऊ
- 0188/2011 110 जी सीआरपीसी दोहरीघाट मऊ
- 2232/2010 110 जी सीआरपीसी दोहरीघाट मऊ
- 0232/2012 323/325/394/452/504/506 भादवि मधुबन मऊ
- 0317/2013 323/325/336/504/506 भादवि मधुबन मऊ
- 0020/2003 457/380 भादवि दोहरीघाट मऊ
- 0965/2007 8/21 एनडीपीएस एक्ट दोहरीघाट मऊ
- 1049/2008 8/20 एनडीपीएस एक्ट दोहरीघाट मऊ
- 1050/2008 3/25 आर्मस एक्ट दोहरीघाट मऊ
- 0292/2013 323/325/504/506 भादवि दोहरीघाट मऊ
- 0348/2017 323/504/506 भादवि दोहरीघाट मऊ
- 0608/2017 60 आबकारी एक्ट दोहरीघाट मऊ
- 1996 3(1) गैगेस्टर एक्ट दोहरीघाट मऊ
- 1998 110 जी सीआरपीसी दोहरीघाट मऊ
- 1999 3/4 गुण्डा एक्ट दोहरीघाट मऊ
- 1995 3/4 गुण्डा एक्ट दोहरीघाट मऊ
- 12/2003 - हलधरपुर मऊ
315/2024 140(3) BNS व बढोतरी धारा 238/309(6)/103/ 3(5)/318/319/338/336/340/61(2)/123/317(2) BNS व 3/25 आर्मस एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
02. अभियुक्त छांगुर पुत्र जितेन्द्र शर्मा का आपराधिक इतिहास पंजीकृत मुकदमा है।