ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

 गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल में कछारांचल में स्थित लीलावती सिंह स्मारक इण्टर कालेज भैसहा गगहा के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

हाई स्कूल इंग्लिश मीडियम सत्यम मौर्य 92%,शिवांगी गुप्ता 90%,निशू 90%,संजना 89%, ऋषिकेश गुप्ता 89%,राघवीर प्रताप 88%, अनुष्का 87%, रिद्धि यादव 86.6% तथा इंटरमीडिएट में अंशुमान पाण्डेय 87.8%, श्वेता निषाद 87.4%, ऋषिकेश 87.16,अंशिका यादव 86.33,राज निषाद 83.5, अभिषेक 84.16%, अभिषेक पाण्डेय 80.4% अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है। बच्चों के प्रदर्शन पर प्रबंधक राधामोहन सिंह,आर पी डी एकेडमी टिकरी के प्रबंधक विनय कुमार शुक्ल, प्रधानाचार्य  रविन्द्र कुमार ,सुनील कुमार ,विवेक विश्वकर्मा,मोनू गुप्ता ,दिनानाथ,राम सिंह यादव, सुजीत पाण्डेय, संजीव कुमार श्रीवास्तव, इंद्रजीत निषाद, रेहान ठाकुर,दीप चन्द,किरन सिंह आदि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।