गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर,उत्तर प्रदेश
जय श्री राम के नारों से गूंजायमान हुआ पूरा क्षेत्र नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन गाजे बाजे व ढोल नगाड़े के साथ सर पर कलश लिए महिलाएं नाचते थिरकते हुए मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुई।
गगहा थाना क्षेत्र के ढरसी निवासी मुख्य यजमान श्रीमती गिरिजा देवी व घनश्याम तिवारी के द्वारा सर पर भागवत महा पुराण लिए पीछे पीछे स्त्री पुरुष कलश लिए हुए पूरी श्रद्धा के साथ शुक्रवार की सुबह 8 बजे यज्ञ मंडप से गांवों का भ्रमण करते हुए ढरसी, सेनुआपार, गोबरहिया,मझगांवा,परासी होते हुए रकहट पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राप्ती नदी में जल भरकर जय श्री राम के नारों से पूरे क्षेत्र को गूंजायमान करते हुए मां करवल मन्दिर पर पहुंची जहां विधि विधान से पूजा अर्चन कर सर पर कलश लिए स्त्री व पुरुष मंडप स्थल पर पहुंचे जहां कलश स्थापित की गयी ।
श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कथावाचक वृन्दावन धाम से पधारे आनंद जी महाराज द्वारा प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा।कलश स्थापना आचार्य अतुल दूबे, आचार्य शशिकांत मिश्र व आचार्य महेंद्र पाण्डेय जी द्वारा सम्पन्न किया गया।इस अवसर पर रामनगीना त्रिपाठी, रमेश तिवारी, सुधाकर तिवारी, राधेश्याम तिवारी, दिवाकर तिवारी, रत्नाकर त्रिपाठी,सुमित ओझा, अभिषेक शुक्ला, ज्वाला तिवारी, पंकज तिवारी, प्रहलाद मणि त्रिपाठी, राधामोहन सिंह,श्रषभ सिंह,राजू यादव, सन्त कुमार शाही सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।