दो युवक को गोली मार,बाइक लेकर हुए फरार।

दो युवक को गोली मार,बाइक लेकर हुए फरार।

दोनो युवक की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती।

ब्यूरो प्रमुख- राधेश्याम

सगड़ी/आजमगढ रौनापार थाना क्षेत्र के रोहुवार बैदौली मार्ग पर युवक को गोली मार कर बाइक लेकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए गोली लगने से युवक की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की शाम 4 बजे जीयनपुर थाना क्षेत्र के लाटघाट बाजार निवासी सूर्यांश चौरसिया उर्फ छोटू पुत्र हरि प्रकाश 23 वर्ष एव अभिषेक पुत्र प्रमोद उम्र 22 वर्ष को गोली लगने से घायल हो गये।जबकि बाईक बिशाल पुत्र रामाश्रय चला रहा था।जो मसुरियापुर बाइक से घर लाटघाट वापस आते समय रौनापार मार्ग पर रौहुवार बैदौली अम्बेडकर मूर्ति के पास में अज्ञात बाइक सवार  को पीछे से गोली मार दी, गोली सूर्यांश की पीठ पर लगी है जो सीने में जाकर फंस गई है।

वहीं अभिषेक पुत्र प्रमोद की बांह में गोली लगी हूई और गोली लगने से सूर्यांश व अभिषेक घायल हो गया जिसे आनन फानन में स्थानीय लोगों ने रौनापार पुलिस को सूचित किया युवक को 

 रौनापार पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटघाट पहुंच कर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए ले लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल पर इलाज के दौरान डाक्टरो ने हायर सेंटर के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया झा उसकी हालत गम्भीत बताई जा रही है।

 वहीं बदमाशों ने युवक को गोली मारकर फायर करते हुए बाइक लेकर फरार हो गए युवक छोटू उर्फ सूर्यांश चौरसिया तीन भाइयों में सबसे छोटा था।