परिषद की प्रांतीय बैठक में उठा आठवे वेतन आयोग के गठन का मुद्दा
- कुंभ के मेले में लगेगा कर्मचारी नेताओं का महाकुंभ आंदोलन पर बनेगी रणनीति– रूपेश
गोरखपुर | राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय बैठक से लौटे कर्मचारी नेताओं ने बताया कि प्रांतीय बैठक में पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग का मुद्दा छाया रहा पार्टी अध्यक्ष हरकिशोर तिवारी ने कहा कि यदि सरकार जनवरी में इन दोनों मुद्दों पर फैसला नहीं लेती है तो कुंभ के मेले में कर्मचारी नेता अपना महाकुंभ लगाकर आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।
गोरखपुर जनपद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव में प्रांतीय कार्यकारिणी में सभी लंबित सहमत बनी मांगों का भी मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से मिलने का समय मांगा है जैसे ही माननीय मुख्यमंत्री जी समय देते हैं उनके सामने कर्मचारियों की सभी समस्या रखूंगा और उसे निदान करने की पूरी कोशिश करूंगा क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी गोरखपुर में सांसद रहते हुए कर्मचारी आंदोलन की अगुवाई कर चुके हैं श्री रुपेश ने प्रांतीय अध्यक्ष से गुहार लगाई कि आप मुख्य सचिव से मिलकर सभी लंबित मांगों को शीघ्र ही पूरा कराएं।
परिषद की अगली बैठक प्रयागराज के जिला अध्यक्ष के आमंत्रण पर प्रयागराज में होगी जहां प्रदेश के सभी वरिष्ठ कर्मचारी नेता महाकुंभ स्नान में शिरकत करेंगे तथा वहीं से आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।
प्रांतीय कार्यकारी की बैठक में शिरकत करने वाले नेताओं में रूपेश कुमार श्रीवास्तव गोविंद जी मदन मुरारी शुक्ल संजय सिंह राजेश सिंह श्याम नारायण शुक्ल पंडित अशोक पांडे अनूप कुमार इजहार अली राजेश मिश्रा आदि कर्मचारी नेता शामिल रहे।