दरिन्दो ने स्कूल में घुसकर 17 वर्षीय छात्र को चाकू मारा, हालत गंभीर

दरिन्दो ने स्कूल में घुसकर 17 वर्षीय छात्र को चाकू मारा, हालत गंभीर

नरसिंह यादव, क्राईम रिपोर्टर गोरखपुर उत्तर प्रदेश

  • सर्वोदय इंटर कॉलेज में घुसकर चाकूबाजी

जनपद गोरखपुर के कौड़ीराम सर्वोदय इंटर कॉलेज प्रांगण में घुसकर मन बढ़ लोगों ने एक 17 वर्षीय छात्र को सोमवार को चाकुओं से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया।

इस प्रकरण को देख लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया जिससे अफरा तफरी मच गई। तथा छात्र छात्राओं में भय व्याप्त हो गया। हमले में कक्षा 12 का छात्र विपुल 17 वर्षीय गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र थाना बांसगांव के ग्राम बघराई जनपद गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर बिना किसी पूर्व विवाद के अचानक कालेज परिसर में दाखिल हुए और अचानक छात्र को चाकुओं से हमला कर मौके से भागने में कामयाब हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थाना गगहा की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तथा स्थिति को सामान्य कर घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताया है।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण की गहन अध्ययन कर जांच पड़ताल शुरु कर दिया गया है, दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद विद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिन्ता व्यक्त की है,तथा स्कूल के आसपास पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है। लोगों में इस प्रकरण से काफी रोष व्याप्त है तथा भय का माहौल बना हुआ है।