पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में संगठन विस्तार व पारदर्शिता पर मंथन, स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन का ऐलान — अभिमन्यु राय बने नए मीडिया प्रभारी

- पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न
- संगठन विस्तार व पारदर्शिता पर हुआ मंथन
- आर.वी.9 न्यूज़ | नरसिंह यादव – क्राइम रिपोर्टर के साथ कैमरामैन – कौस्तुभ तिवारी, गोरखपुर (उ.प्र.)
कौड़ीराम (गोरखपुर) – पत्रकारिता जगत में एकजुटता, पारदर्शिता और संगठनात्मक मजबूती की नई मिसाल पेश करते हुए पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की बांसगांव तहसील इकाई की मासिक बैठक रविवार को कौड़ीराम के गोला रोड स्थित मानवी मैरेज हॉल में गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की, जबकि संचालन में वरिष्ठ पत्रकारों का अनुभव और नव ऊर्जा का उत्साह साफ झलकता रहा।
इस अवसर पर सदस्यता नवीनीकरण, नियमित उपस्थिति, और नए सदस्यों को जोड़ने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई। सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि संगठन की मजबूती और निरंतरता के लिए वे समयबद्ध बैठकों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
वरिष्ठ पत्रकार हृदय नारायण सेठ और ओमप्रकाश तिवारी ने अपने मार्गदर्शन से युवा पत्रकारों को प्रेरित किया। राष्ट्रीय संयोजक जेपी गुप्ता एडवोकेट ने कहा, "संगठन की असली ताकत उसके सदस्य होते हैं, और सदस्यता विस्तार ही इसकी नींव को मजबूत करता है।" वहीं राष्ट्रीय सहसंयोजक महेंद्र प्रताप सिंह ने संगठनात्मक एकता को हर चुनौती का समाधान बताते हुए कहा कि सामूहिक बल से ही कठिन से कठिन परिस्थिति को पार किया जा सकता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और महासचिव सुधाकर तिवारी ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने अनुशासन, पारदर्शिता और संवाद को संगठन की सफलता की कुंजी बताते हुए सभी को इन मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
बैठक में स्थापना दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, जिसमें पत्रकारिता की उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए मीडिया की भूमिका को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।
इस बैठक का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्त के सौजन्य से हुआ। कार्यक्रम का एक अहम आकर्षण वरिष्ठ पत्रकार अभिमन्यु राय को बांसगांव तहसील का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया जाना रहा, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने हर्ष और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
बैठक के अंत में सभी ने संगठन की एकजुटता बनाए रखने और पत्रकारिता की गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:
अनिल गौतम, केपी राय, विनोद गुप्ता, कृपाशंकर सिंह, आलोक दुबे, मुन्नीलाल जायसवाल, अमन वर्मा, जयप्रकाश यादव, नरसिंह यादव, डॉ. शिवधन प्रजापति, सुबाष सिंह, गौरव सिंह, अनेन्द्र सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, सुरेश राजभर, अशोक सिंह, अनिल कुमार, अजय भट्ट, राजा प्रजापति, शेषनाथ समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।