गोरखपुर में रंगदारी का खौफनाक खेल! ₹1 करोड़ की मांग, फायरिंग और फिर बड़ा खुलासा – 5 आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – अपराध पर नकेल कसते हुए गोरखपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने और जानलेवा हमले की साजिश रचने वाले पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो बलेनो कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
???? ऐसे हुआ अपराध का पर्दाफाश
दिनांक 18 फरवरी 2025 को पीड़ित के मोबाइल पर अज्ञात कॉलर ने गाली-गलौज करते हुए ₹1 करोड़ की रंगदारी की मांग की। जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
हालात तब गंभीर हो गए जब 24 फरवरी 2025 को पीड़ित के घर के बाहर खड़ी कार पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोली चला दी, यह सोचकर कि पीड़ित कार के अंदर है। गनीमत रही कि वह हमले में सुरक्षित बच गया। इस वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
⚡ पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में नगर अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ, थाना शाहपुर प्रभारी, स्वाट प्रभारी उ.नि. मनीष यादव, एसओजी प्रभारी उ.नि. सूरज सिंह व सर्विलांस प्रभारी उ.नि. छोटेलाल राय की टीम ने जाल बिछाया और 5 कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ अंकित पासवान उर्फ मंटू
2️⃣ नितिन मिश्रा
3️⃣ अंबिका पासवान
4️⃣ साहिल अली
5️⃣ शुभम श्रीवास्तव
इनके कब्जे से 2 कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 बलेनो कार और 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने केस में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 भी जोड़ दी है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
????♂️ अपराधियों के मंसूबे नाकाम! पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी वारदात टली
गोरखपुर पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल कर दिया गया। इस कार्रवाई से शहर में कानून-व्यवस्था के प्रति जनता में विश्वास मजबूत हुआ है और अपराधियों में खौफ बढ़ा है।
???? गोरखपुर पुलिस का कड़ा संदेश – अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकता! ????????