मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम — मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
- आर.वी.9 न्यूज़ | ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी
गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं चौकी अंतर्गत ग्राम सैरो बनटोला में बीते 6 नवंबर को हुई मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुँची, परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर खजनी–सिकरीगंज मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बांसगांव जितेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान खजनी-सिकरीगंज मार्ग पर घंटों तक यातायात ठप रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बताया जा रहा है कि मृतक युवक को बीते 6 नवंबर को गांव में हुई मारपीट की घटना में गंभीर चोटें आई थीं। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपितों की तलाश तेज कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं, क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मृतक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की होती तो शायद आज यह नौबत नहीं आती।
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।






