SIR कार्यक्रम की समीक्षा बैठक: कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी ने 10 दिसम्बर, बुधवार को आयोजित अंतिम विशेष शिविर में अधिकतम फॉर्म जमा कराने की अपील की

SIR कार्यक्रम की समीक्षा बैठक: कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी ने 10 दिसम्बर, बुधवार को आयोजित अंतिम विशेष शिविर में अधिकतम फॉर्म जमा कराने की अपील की
  • आर.वी.न्यूज़ संवाददाता, मनोज कुमार सिंह

जिला सेवा सदन में विशेष गहन सुधार कार्यक्रम (Special Intensive Revision – SIR) के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष सुधार अभियान की प्रगति की समीक्षा करना और अंतिम विशेष शिविर में अधिक से अधिक SIR फॉर्म जमा कराने को सुनिश्चित करना था।


10 दिसंबर, बुधवार—अंतिम विशेष शिविर में फॉर्म जमा करने का अंतिम अवसर

कलेक्टर डॉ. पारधी ने बताया कि 10 दिसंबर (बुधवार) को SIR कार्यक्रम अंतर्गत अंतिम विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक प्रतिनिधियों एवं मतदाताओं से विशेष आग्रह किया कि:

  • जिन मतदाताओं ने अब तक अपने SIR फॉर्म जमा नहीं किए हैं,

  • या जिनके दस्तावेज लंबित हैं,

वे यह सुनिश्चित करें कि अंतिम शिविर में फॉर्म अनिवार्य रूप से जमा करें। इसके लिए BLO अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे, ताकि कोई भी मतदाता छूट न जाए। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची का सुधार एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसमें सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। ज्यादा से ज्यादा फॉर्म जमा होने से आगामी चुनावों में त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची तैयार हो सकेगी।


बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे—

  • अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अमित चौधरी

  • इंचार्ज निवासी कलेक्टर डी.डी. शाह

  • प्रांतीय अधिकारी विक्रम भंडारी

सभी अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए मतदाता सूची सुधार कार्य को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।


इस बैठक ने SIR अभियान को अंतिम चरण की ओर ले जाते हुए प्रशासन, अधिकारियों और राजनीतिक दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया।
कलेक्टर का स्पष्ट संदेश— “हर मतदाता महत्वपूर्ण है, इसलिए 10 दिसंबर के विशेष शिविर में अधिकतम फॉर्म जमा कर सुचारू व पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया में योगदान दें।”