करवल देवी मंदिर परिसर में भिड़ीं लाठियां: दो दुकानदारों के बीच शुरू हुई मारपीट ने ली हिंसक रूप, एक गंभीर—पुलिस ने चार पर मुकदमा दर्ज किया

करवल देवी मंदिर परिसर में भिड़ीं लाठियां: दो दुकानदारों के बीच शुरू हुई मारपीट ने ली हिंसक रूप, एक गंभीर—पुलिस ने चार पर मुकदमा दर्ज किया

क्राइम रिपोर्टर — गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गगहा थाने के करीब स्थित करवल देवी मंदिर परिसर में शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो दुकानदारों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते भयंकर मारपीट में बदल गई। लाठी-डंडों से हुई इस झड़प में कई लोग घायल हो गए, जिनमें एक युवक का सिर फटने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

किस बात पर भड़की आग?

घटना शनिवार, 6 दिसंबर, सुबह लगभग 10 बजे की है। मंदिर परिसर में लंबे समय से दुकान लगाने वाले—

  • गणेश गुप्ता, जो चाट-पानीपुरी की दुकान चलाते हैं, और

  • सुरेश गुप्ता, जो नारियल–चुनरी का दुकान करते हैं,

किसी बात को लेकर आमने-सामने भिड़ गए। बातों का विवाद जल्द ही गाली-गलौज में बदला और फिर दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे उठा लिए। देखते ही देखते मंदिर परिसर में मारपीट शुरू हो गई, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।

चार–पांच घायल, एक की स्थिति नाजुक

लाठीचार्ज जैसी स्थिति में बदल चुकी झड़प में गणेश गुप्ता पक्ष के लगभग 4–5 लोग घायल हुए। इनमें से एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उसे तत्काल गोरखपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

एक दिन पहले से चल रही थी तैयारी!

सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच तनाव पहले से था और कहा जा रहा है कि इस मारपीट की तैयारी एक दिन पहले ही कर ली गई थी। तनाव किस वजह से बढ़ा, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने संभाली स्थिति, चार पर मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही गगहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया। घायलों का मेडिकल मुआयना करवाने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।