गगहा थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो युवतियां व एक युवक गंभीर रूप से घायल

गगहा थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो युवतियां व एक युवक गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा

  • आर.वी.9 न्यूज़ | नरसिंह यादव क्राइम रिपोर्टर के साथ कैमरामैन कौस्तुभ तिवारी, गोरखपुर (उ.प्र.) |

गोरखपुर।
गगहा थाना क्षेत्र के राउतपार चौराहे के पास शुक्रवार दोपहर लगभग 3:30 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवार तीन युवाओं को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवतियां और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

घायलों की पहचान

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है—

  • प्रिया यादव (22 वर्ष) निवासी बेलसडी, बड़हलगंज

  • प्रियंका यादव (20 वर्ष) निवासी बेलसडी, बड़हलगंज

  • चंद्रशेखर (20 वर्ष) निवासी मझवलिया, बड़हलगंज

ये तीनों एक ही बाइक से गगहा की ओर से बड़हलगंज जा रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

अस्पताल रेफर

टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर तीनों को गगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पाकर गगहा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों की स्थिति की जानकारी लेने अस्पताल पहुंची। पुलिस ने फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।