गोरखपुर के मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आप नेता की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

गोरखपुर के मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आप नेता की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

 जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य के साथ कैमरामैन  कौस्तुभ तिवारी की रिपोर्ट

गोरखपुर। मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मारपीट में घायल आप नेता कुंजबिहारी (32) की मौत हो गई। कुंजबिहारी के भाई और पिता का आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही की। डॉक्टर ने सादे कागज पर हस्ताक्षर कराए। फिलहाल अस्पताल और पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही है।

मौत के बाद सोशल मीडिया पर भी ढेरों प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए कहा – अगर जल्द हत्या करने वाले पकड़े नहीं गए, तो लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस बयान के बाद से ही पुलिस भी अलर्ट मोड में है।

इधर, अस्पताल के बाहर मंगलवार को अफवाह फैलाकर प्रदर्शन और पथराव कराने वालों की जानकारी जुटाने में भी पुलिस लगी हुई है। माना जा रहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

एक आरोपी गिरफ्तार

अचानक 1 हजार से अधिक लोगों की भीड़ किसके इशारे पर वहां पहुंची। प्रदर्शन और पथराव किया। यहां तक कि गोरखनाथ थाने के इंस्पेक्टर शशिभूषण राय पर भी अज्ञात ने कोई भारी चीज चलाकर उनका सिर फोड़ दिया। पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

वहीं, कुंजबिहारी निषाद पर हमला करने के एक आरोपी सहजन्बां निवासी अर्जुन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में मंगलवार की देर रात कई जगहों पर पुलिस दबिश देती रही।

 

सिलसिलेवार पढ़िए पूरा मामला…

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नया गांव निवासी कुंजबिहारी बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करते हैं। उनकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। उनके भाई मनोज भी इसी काम में जुड़े हुए हैं।

कुंजबिहारी के मोहल्ले में अभिषेक पांडेय के घर पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान कुंजबिहारी ने अभिषेक के घर पर गिट्टी और बालू सप्लाई किया था, जिसका लगभग 50 हजार रुपये भुगतान बाकी था।

23 अगस्त को अभिषेक के घर पर शटरिंग का काम हो रहा था। शाम करीब 6 बजे कुंजबिहारी अपने साले हेमंत के साथ वहां पहुंचे और गिट्टी-बालू का 50 हजार रुपये बकाया मांगा। इस पर अभिषेक पांडेय और उनके पिता हिमालय पांडेय ने कुंजबिहारी और हेमंत को धमकाना शुरू कर दिया ताकि उन्हें पैसे न देने पड़े।

कुंजबिहारी ने इसका विरोध किया और अपना बकाया मांगने पर अड़े रहे। आरोप है कि इसके बाद अभिषेक पांडेय, हिमालय पांडेय और उनके घर में मौजूद करीब 10–12 युवक लाठी-डंडा, रॉड और हथियार लेकर पहुंचे और कुंजबिहारी व उनके साले हेमंत पर हमला कर दिया।

मौत के बाद जमकर हंगामा प्रदर्शन

26 अगस्त को सुबह 10 बजे मेरी गोल्ड हॉस्पिटल में कुंजबिहारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके 20 मिनट के बाद ही आम आदमी पार्टी के नेताओं और नया गांव से महिलाओं और पुरूषों की करीब 1 हजार से अधिक भीड़ पहुंच गई। अचानक सभी नारेबाजी करने लगा।

कई लोगों को तो केवल इतना पता था कि आप नेता की मौत हो गई है। वहीं कुछ लोगों का आरोप था- हॉस्पिटल में पहले दिन से इलाज हुआ होता तो कुंजबिहारी की जान बच जाती। हॉस्पिटल और पुलिस केस को दबाना चाह रहे थे। इसी वजह से मौत हो गई। यह कहते हुए नारेबाजी करने लगे।

गोरखनाथ क्षेत्र में स्थित मेरी गोल्ड हॉस्पिटल के सामने हजारों की भीड़ प्रदर्शन करने लगी। इस सूचना पर तत्काल गोरखनाथ थाने की पुलिस वहां पहुंची। लेकिन शांत नहीं करा पाई। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्हें संभालने के लिए पीएसी बुलाई गई। इसके बाद हंगामा शांत कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू किया। तब वहां भीड़ ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया।

 एसपी सिटी बोले ---

इस घटना को लेकर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया-एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। बहुत जल्द सभी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।