सेण्ट जेवियर्स स्कूल कौड़ीराम में धूमधाम से मना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति और सेवा का बना अद्भुत संगम

सेण्ट जेवियर्स स्कूल कौड़ीराम में धूमधाम से मना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति और सेवा का बना अद्भुत संगम
  • सेण्ट जेवियर्स स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे संग शुरू हुआ मेगा प्लांटेशन ड्राइव
  • देशभक्ति गीतों-नृत्यों से गूंजा विद्यालय परिसर, सैनिक परिवारों का हुआ सम्मान
  • स्वतंत्रता संग पर्यावरण की सौगात: बच्चों ने दिया देशप्रेम और जिम्मेदारी का संदेश
  • कौड़ीराम का सेण्ट जेवियर्स स्कूल बना देशभक्ति और समाजसेवा का प्रेरक मंच
  • 79वाँ स्वतंत्रता दिवस: तिरंगे की शान, बच्चों का उत्साह और सैनिकों को सलाम
  • आर.वी.न्यूज़ | ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी

गोरखपुर जनपद के पाण्डेवार कौड़ीराम स्थित सेण्ट जेवियर्स स्कूल आज सुबह से ही तिरंगे के रंगों में रंगा हुआ नजर आया। अवसर था – 79वाँ स्वतंत्रता दिवस। विद्यालय परिसर में जब मुख्य अतिथि श्री बृजनाथ राय, प्रधानाचार्य श्री रोहित कुमार श्रीवास्तव और प्रबंधक श्री शुभम जायसवाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया, तो राष्ट्रगान की गूंज ने वातावरण को देशभक्ति की ऊर्जा से भर दिया।

बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। दर्शकों की आंखें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद कर नम हुईं तो वहीं उनके हौसले बच्चों की प्रतिभा देखकर गर्व से ऊँचे हुए। संदेश यही था – स्वतंत्रता केवल उत्सव नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी है।

प्रधानाचार्य श्री रोहित कुमार श्रीवास्तव ने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों से राष्ट्र के प्रति समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय ने समाज और पर्यावरण को जोड़ने वाला एक सराहनीय कदम भी उठाया – "मेगा प्लांटेशन ड्राइव वीक 2025" का शुभारंभ। छात्र, शिक्षक और अभिभावक पौधारोपण में उत्साह से शामिल हुए। खास बात यह रही कि सैनिक परिवारों को विद्यालय द्वारा विशेष सम्मान दिया गया और उन्हें भी इस अभियान का हिस्सा बनाया गया। उनकी उपस्थिति से समारोह और भी गौरवपूर्ण और प्रेरणादायी बना।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की समन्वयक श्रीमती साधना शर्मा ने किया, जबकि अंत में प्रबंधक श्री शुभम जायसवाल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार और गणमान्य लोगों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस के इस आयोजन को केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि देशप्रेम, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा का जीवंत संदेश बनाने में अहम भूमिका निभाई।