बसपा सुप्रीमो बहन मायावती को पांचवी बार सत्ता पर काबिज होने हेतु,भाई चारा कमेटी तथा सर्व समाज को जोड़ने का प्रयास
संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
बहुजन समाज पार्टी विधान सभा क्षेत्र बॉसगाँव के ग्राम बाढ़ा बुजुर्ग में गाँव चलो अभियान के तहत बहुजन समाज को हुकमरान बनाने के लिए भाई चारा बनाने के लिए सर्वसमाज को जोडो बहन मायावती जी का उत्तर प्रदेश में 5 वी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए बहन मायावती जी के चार बार के शासन काल को याद दिलाते हुए कानून का राज्य स्थापित करने हेतु उत्तर प्रदेश में पाँच वी बार बहन सुश्री मायावती जी को उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना है। इस अवसर पर बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र प्रसाद तथा बसपा के तमाम कार्यकर्ता और नेता गण मौजूद रहे।