पत्रकारों को गाली देने वाला आडियो वायरल, पत्रकारों में आक्रोश
- संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
प्रदेश के मुखिया जहां लगातार प्रशासन को आम जनता के साथ शालीनता से बात कर त्वरित न्याय देने के लिए तत्पर हैं।तथा पत्रकारों को उचित सम्मान देने व उनको सही जानकारी उपलब्ध कराया जाए लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जनपद में तैनात एक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता द्वारा पत्रकारों को गाली देने का आडियो वायरल हो रहा है। जिससे पत्रकारों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
वायरल आडियो को संज्ञान में लेते हुए पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों की एक बैठक बुलायी जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल रहे पत्रकारों ने एक स्वर से ऐसे कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी गोरखपुर, प्रमुख सचिव गृह लखनऊ, प्रमुख सचिव अभियंत्रण विभाग को रजिस्टर्ड डाक द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है गालीबाज अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रीय समस्याओं की खबरें प्रकाशित करते समय सम्बंधित अधिकारी या तो फोन नहीं उठाते है और उठाते हैं तो गाली दे रहे हैं।अवर अभियंता का यह आडियो वायरल होने से पत्रकारों की छवि पर असर पड़ा है इनके खिलाफ निलंबन के साथ ही मुकदमा दर्ज होना चाहिए ताकि पुनः कोई इस तरह की हिमाकत ना करें।