तेज़ रफ्तार ने छीनी ज़िंदगी: बाबूगंज में सरकारी गाड़ी और बाइक की भीषण टक्कर, एक युवक की मौत—दो गंभीर

तेज़ रफ्तार ने छीनी ज़िंदगी: बाबूगंज में सरकारी गाड़ी और बाइक की भीषण टक्कर, एक युवक की मौत—दो गंभीर
  • आर.वी.9 न्यूज़ | प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश

गौरीगंज/अमेठी।
कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। महिला थाने की तेज रफ्तार सरकारी गाड़ी और सामने से आ रही बाइक की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज़ इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर दौड़ पड़े।

सूत्रों के अनुसार, महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह की सरकारी गाड़ी किसी सरकारी कार्य से जायस जा रही थी। उस वक्त गाड़ी को एक प्राइवेट ड्राइवर चला रहा था, क्योंकि सरकारी चालक अवकाश पर था। तेज रफ्तार में दौड़ती सरकारी गाड़ी ने सामने से आ रही हीरो स्प्लेंडर बाइक (UP 36 X 4232) को ऐसी टक्कर मारी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे।

मौके पर ही खत्म हो गई अखिलेश की सांसें

दुर्घटना में बाइक सवार अखिलेश कुमार वर्मा (20), पुत्र दीनदयाल वर्मा, निवासी उदवत सराय महेश, थाना जायस, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का दृश्य देखने वालों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बचने की कोई संभावना ही नहीं रह गई।

दो युवक गंभीर, लखनऊ रेफर

घटना में दो अन्य युवक—
पप्पू (20) पुत्र जमील, निवासी पूरे तहैवर, थाना जायस
शत्रुघ्न (20) पुत्र राज, निवासी सराय महेशा, थाना जायस
गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायबरेली एम्स और बाद में लखनऊ रेफर कर दिया गया।

पल्लेदारी का काम कर लौट रहे थे तीनों

तीनों युवक पल्लेदारी का काम करते थे और रोज़ की तरह काम के लिए जायस से गौरीगंज आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। परिवारों को घटना की जानकारी मिली तो घरों में कोहराम मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई घटना की हकीकत

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सरकारी गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी। टक्कर लगते ही बाइक उछलकर दूर जा गिरी और युवक सड़क पर बुरी तरह छिटक गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस मौके पर पहुंची, जाम से राहत दिलाई

सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।