गोरखपुर जिले अन्तर्गत गगहा थाने क्षेत्र में प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल बन्द

गोरखपुर जिले अन्तर्गत गगहा थाने क्षेत्र में प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल बन्द

क्राईम रिपोर्टर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • गोरखपुर के गगहा थाने क्षेत्र के हाटा बाजार में स्वास्थ्य टीम ने हॉस्पिटल पर चस्पा किया नोटिस

जनपद गोरखपुर के गगहा थाने के दक्षिण हाटा बाजार में एक प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अपना तेवर टाइट दिखाते हुए लोगों में अफरा तफरी सा माहौल हो गया। बीती बुधवार की रात को हाटा बाजार रियांव मार्ग पर सावित्री हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की। जनपद गोरखपुर के सहायक सोध अधिकारी एस एन शुक्ला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बृजेश कुमार बर्नवाल तथा हाटा बाजार के फार्मासिस्ट संजय कुमार राय की टीम मौके पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की।

जब टीम अस्पताल पहुंची तो सभी कर्मचारी मौके से गायब हो गए थे , लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस में अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वह अपना रजिस्ट्रेशन और अन्य जरूरी कागजात मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर के नोडल हॉस्पिटल पंजीयन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। मृतक प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पीड़ित परिजनों ने बृहस्पतिवार को गोला मुक्ति पथ पर दाह संस्कार कर दिया।

 इस प्रकरण में सीएचसी गगहा प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बृजेश कुमार बर्नवाल ने बताया कि स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची तो अस्पताल बन्द था। और हॉस्पिटल पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।