महुआपार बनेगा फुटबॉल का रणक्षेत्र: 24 जनवरी से शुरू होगी अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता, ‘शेरे पूर्वांचल’ वीरेंद्र प्रताप शाही की स्मृति को समर्पित भव्य आयोजन
आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा
पूर्व विधायक एवं ‘शेरे पूर्वांचल’ स्व. वीरेंद्र प्रताप शाही की स्मृति में अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 24 से 31 जनवरी तक गांधी इंटर कॉलेज, महुआपार के मैदान में किया जाएगा। आठ दिनों तक चलने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश की नामी 8 पंजीकृत टीमें हिस्सा लेंगी। उद्घाटन समारोह में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह और पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
पूर्वांचल की खेल धरती महुआपार एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल हलचल का केंद्र बनने जा रही है। 24 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक गांधी इंटर कॉलेज, महुआपार के विशाल खेल मैदान में अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पूर्व विधायक, जननायक और ‘शेरे पूर्वांचल’ के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय वीरेंद्र प्रताप शाही की पुण्य स्मृति को समर्पित है। इस आठ दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर की कुल 8 पंजीकृत और सशक्त टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन लीग-कम-नॉकआउट आधार पर किया जाएगा, जिससे हर मुकाबला रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहेगा।इस भव्य आयोजन के मुख्य संरक्षक विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक राजेश त्रिपाठी हैं। प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे होगा, जिसका उद्घाटन पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह एवं पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह हेलीकॉप्टर से महुआपार पहुंचकर करेंगे, जो क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
आयोजकों की भावनात्मक अपील:
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के महासचिव प्रशांत शाही ने बताया कि स्व. वीरेंद्र प्रताप शाही केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल के गौरव और सच्चे खेल-प्रेमी थे। वे अपने जीवनकाल में अपनी माता जी के नाम से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराते थे। उनके निधन के बाद, उनके चाहने वालों ने हर वर्ष उनके नाम से इस प्रतियोगिता को जीवित रखा।हालांकि, उनके सुपुत्र के आकस्मिक निधन के कारण कुछ समय के लिए यह आयोजन स्थगित रहा, लेकिन अब पुराने जज्बे और नए जोश के साथ इस प्रतियोगिता की पुनः भव्य शुरुआत की जा रही है।
प्रतिभागी टीमें (All India Level):
यह प्रतियोगिता फुटबॉल फेडरेशन द्वारा पंजीकृत है, जिसमें केवल मान्यता प्राप्त टीमें ही भाग ले रही हैं—
-
CISF दिल्ली
-
बक्सर क्लब
-
गाजियाबाद क्लब
-
यूनाइटेड क्लब, सिवान
-
DFA गोरखपुर
-
बहराइच क्लब
-
DFA मऊ
-
यूनाइटेड क्लब, भोपाल
सभी मुकाबले फेडरेशन द्वारा नियुक्त रेफरी और मैच कमिश्नर की देखरेख में खेले जाएंगे, जिससे पारदर्शिता और उच्च स्तरीय खेल सुनिश्चित हो सके।
पुरस्कार और समापन समारोह:
प्रतियोगिता का समापन 31 जनवरी को भव्य समारोह के साथ होगा।
-
विजेता टीम: ₹1,00,000 नगद + ट्रॉफी
-
उपविजेता टीम: ₹50,000 नगद + ट्रॉफी
-
साथ ही खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष रमेश शाही, मुन्ना शाही, देवेंद्र प्रताप शाही, बबलू सिंह, रणविजय सिंह, रमीज अंसारी, कोषाध्यक्ष धनंजय सिंह, दीपक यादव, अतुल शाही सहित आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
महुआपार की यह अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि स्व. वीरेंद्र प्रताप शाही की स्मृतियों को जीवंत रखने और युवा प्रतिभाओं को मंच देने का एक भव्य उत्सव है। पूरे पूर्वांचल की निगाहें अब इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट पर टिकी हैं, जहां खेल, सम्मान और गौरव का संगम देखने को मिलेगा।






