सोहगौरा पुल के पास सड़क कटा, जिम्मेदारों की लापरवाही सैकड़ो परिवार पर पड़ी भारी

सोहगौरा पुल के पास सड़क कटा, जिम्मेदारों की लापरवाही सैकड़ो परिवार पर पड़ी भारी

गोरखपुर। लगातार हो रही बारिश के कारण कौड़ीराम से सोहगौरा वाया चौरीचौरा को जोड़ने वाली सड़क जिम्मेदारों के लापरवाही के कारण पूरी तरह कट गई है। सड़क कटने से चौरीचौरा क्षेत्र का कौड़ीराम से संपर्क टूट गया है। चौरीचौरा क्षेत्र के लोगों को कौड़ीराम पहुंचने के लिए करीब तीस किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है।

दो दिनों की भारी बारिश के कारण सोहगौरा पुल के दोनो तरफ सड़क कट कर बह गई है। जिससे क्षेत्र का कौड़ीराम से संपर्क टूट गया है। जिससे चौरीचौरा क्षेत्र के खैरखूंटा, डीहघाट, डुमरैला, बरहीं छितहरी, भरकच्छा  आदि दर्जन भर गांवों के लोग रोजमर्रा की जरूरत के लिए कौड़ीराम कस्बे में आते हैं। जिनमे अधिकांश स्कूली बच्चे, किसान, दूधिए, कर्मचारी और बीमार लोग शामिल हैं। अपनी जरूरतों के लिए सोहगौरा पुल पार कर कौड़ीराम कस्बे में आते हैं। कौड़ीराम कस्बे तक पहुंचने के लिए लोगों को सिहोरवा घाट के नाव के जरिए या झंगहा होते हुए चंदाघाट मलांव पुल पार कर कौड़ीराम पहुंचना पड़ रहा है।