बांसगांव थाने क्षेत्र के ग्राम बघराई के पोखरे में मिला, उतराता शव

- क्राईम रिपोर्टर गोरखपुर उत्तर प्रदेश
- ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला अस्पताल भेजा
जनपद गोरखपुर के थाना क्षेत्र बांसगांव के ग्राम बघराई स्थित पोखरे में एक नव युवक का शव उतारते हुए मिला। बताया जाता है कि ग्राम सभा बघराई से एक दुखद समाचार सामने आई है, गांव निवासी राजेश के पुत्र चन्दन उम्र लगभग 31 वर्ष का शव गांव के पोखरे में मिला। चन्दन सोमवार को रात में शौच के लिए पोखरे की तरफ गया हुआ था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने रात भर उसे खोजते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह गांव वालों ने पोखरे में शव को उतराते हुए देखा , जिसकी सूचना परिवार के लोगों को तथा पुलिस को सूचना दिया गया। बताया जाता है कि चन्दन की दो शादी हुई थी लेकिन दोनों पत्नियां उसे छोड़कर चली गई थी। जिससे वह अवशाद में रह रहा था, तथा अक्सर वह चिन्ता जनक हालात में रह रहा था। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शव को पोखरे में से निकालकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है, तथा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जॉच शुरू कर दिया गया है।