गोरखपुर का दुष्कर्म का आरोपी चेन्नई एयरपोर्ट से दबोचा गया

- क्राईम रिपोर्टर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- थाईलैंड से वापसी के दौरान लुकआऊट नोटिस के आधार पर हुई गिरफ्तारी
जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में बैरियाखास गांव निवासी दुस्कर्म का आरोपी दिलीप निषाद चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से दबोच लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाइलैंड जानें के बाद लुक आउट नोटिस जारी हुआ था, तभी से उसपर नजर रखा जा रहा था।
कोतवाली प्रभारी बड़हलगंज चन्द्रभान सिंह के अनुसार दिलीप निषाद पर बड़हलगंज थाने में मुकदमा संख्या 506/2o24 दर्ज है। जिसके अंतर्गत धारा 376,354 ( c) 504,506 और 3/4 डीपी एक्ट के अनुसार मुकदमा पंजीकृत हुआ है आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।
दिलीप निषाद 27 अगस्त को थाइलैंड से चेन्नई अन्तर राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचा, जॉच के दौरान लुक आउट नोटिस की पुष्टि होते ही एयर पोर्ट अधिकारियों ने उसे तत्काल दबोच लिया। जिसके बाद गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस टीम चेन्नई पहुंची और ट्रांजिस्ट रिमांड की प्रक्रिया पूरी की। आरोपी को बडहलगंज पुलिस अपने साथ लेकर आई, तथा विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।