दिव्यांगजनों के अधिकार और सम्मान के लिए निकली जागरूकता पदयात्रा, गूंजे समर्थन के नारे!
![दिव्यांगजनों के अधिकार और सम्मान के लिए निकली जागरूकता पदयात्रा, गूंजे समर्थन के नारे!](https://rv9news.com/rv9news/uploads/images/202502/image_750x_67a8a9ef65fd9.jpg)
ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी, मंडल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर – समाज में दिव्यांगजनों की सुगम्यता और अधिकारों को लेकर एक भव्य जनजागरूकता पदयात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से किया गया। जिला विकास अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ. कमलेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस पदयात्रा को रवाना किया, जिसमें सैकड़ों दिव्यांगजन, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
सुगम्यता और समानता के लिए संकल्प
इस यात्रा का नेतृत्व सीआरसी के निदेशक जीतेंद्र यादव, रेडक्रॉस के सचिव अजय प्रताप सिंह, रेडक्रॉस के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा और गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक ब्रजेश राम त्रिपाठी ने किया। यात्रा गणेश चौराहा, इंदिरा बाल बिहार से होते हुए सीतापुर आंख अस्पताल गेट पर समाप्त हुई।यात्रा के दौरान दिव्यांग जनों के लिए सुगम सहायता, समान अधिकार और बेहतर सुविधाओं की मांग को लेकर नारे गूंजते रहे। प्रतिभागियों ने राहगीरों और आम जनता को जागरूक करते हुए यह संदेश दिया कि दिव्यांगजन केवल सहानुभूति के नहीं, बल्कि समान अवसर और सम्मान के हकदार हैं।
समाजसेवियों और पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भागीदारी
इस अभियान में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। सब-इंस्पेक्टर राम बृक्ष यादव 'सिंघम', स्पर्श विद्यालय के राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य लक्ष्मी शंकर जयसवाल, उमेश चंद किरन, शिवेंद्र उपाध्याय, इमरान अहमद, अशोक यादव, आदित्य निगम सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।
एकता और बदलाव का संदेश
यह पदयात्रा न सिर्फ दिव्यांगजनों के अधिकारों की आवाज बनी, बल्कि समाज में समानता, सम्मान और सहयोग का संदेश भी प्रसारित किया। यह पहल साबित करती है कि जब समाज एकजुट होता है, तो बदलाव निश्चित होता है।
"हर दिव्यांग को मिले समान अधिकार – यही है इस यात्रा का सार!"