गगहा थाना प्रभारी के प्रयास से, पीड़िता को वापस मिला 34 हजार रुपए

गगहा थाना प्रभारी के प्रयास से, पीड़िता को वापस मिला 34 हजार रुपए

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  •  ठेले वाले के खाते में गलती से आया पैसा, सुबह ठेले वाले ने थाने पहुंचकर पीड़िता का पैसा लौटाया

 बंगलौर में रहकर जॉब कर रही गगहा क्षेत्र की युवती बीती रात किसी को आंन लाइन भुगतान कर रही थी तभी गलती से पैसा दूसरे के खाते में चला गया। परेशान युवती ने बीती रात करीब पौने ग्यारह बजे गगहा थानाध्यक्ष गौरव कुमार वर्मा को फोनकर सूचना दी की क्षेत्र के कोठा बेलवा निवासी शिवम शर्मा के खाते में गलती से आन लाइन भुगतान 34 हजार चला गया है। सर उससे मेरा पैसा दिलवाने की कृपा करे। थानाध्यक्ष ने तत्काल जिस नम्बर पर  आन लाइन भुगतान हुआ था उसके नम्बर पर फोन किया तो वह कहा साहब हम ठेला चलाकर जिवकोपार्जन करते हैं मेरे खाते में पैसा आया है हमें फोन से पैसा ट्रांसफर करने  नहीं आता है। कल गगहा थाने  आकर आपको मोबाइल दे दूंगा आप पैसा ट्रांसफर कर दिजिएगा। रविवार सुबह नौ बजे थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को मोबाइल फोन देकर शालिनी दूबे का 34 हजार रुपया उनके नम्बर पर भेजा गया। थाना परिसर में मौजूद लोगों ने ठेले वाले शिवम शर्मा की ईमानदारी की सराहना की। वही शालिनी दूबे को पैसा वापस मिलने पर थानाध्यक्ष गौरव कुमार वर्मा के साथ उस युवक को धन्यवाद दी।