तेज रफ्तार अर्टिगा कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, पांच घायल

तेज रफ्तार अर्टिगा कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, पांच घायल

जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश 

खजनी थाना क्षेत्र में खाटूश्याम दर्शन से लौटते समय हुआ हादसा

गोरखपुर | रविवार सुबह करीब 4:50 बजे खजनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर टोल प्लाजा से दो किलोमीटर पहले एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कुशीनगर जिले के पटहेरवा निवासी रमाशंकर शर्मा (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु राजस्थान स्थित खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। तभी कार चालक को झपकी आने से वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

सूचना मिलने पर खजनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों – आशीष शर्मा, पूनम शर्मा, मंजू देवी, रेनू शर्मा समेत एक अन्य को तत्काल गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं।

दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।