सड़क निर्माण में अनियमितता से भडके ग्रामीण

सड़क निर्माण में अनियमितता से भडके ग्रामीण

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

 विकास खंड गगहा के ग्राम सभा मेहदिया में प्रेम सिंह के घर से दीपू सिंह के तक प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा चार सौ मीटर का सड़क बनाया जा रहा है जिसमें अनियमितता के कारण ग्रामीण भोला सिंह श्रीप्रकाश सिंह, राम सिंह,दीपू सिंह, हृदय शंकर सिंह, अयूब, क्यूब, प्रमोद गुप्ता,पिनटु गुप्ता आदि लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि चार सौ मीटर में केवल चार टाली गिट्टी डाला गया है ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार से कहा गया तो ठेकेदार ने कहा कि आप लोग राजनीति कर रहे हैं काम करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं यही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि जो गिट्टी रोड से जे सी बी द्वारा उखाड़ा गया है।  बस उसी गिट्टी को डाला गया है और तो और जे सी बी द्वारा जल मिशन शक्ति की पाइप भी जगह जगह तोड़ दिया गया है जिससे जगह जगह पानी का रिसाव होने से जल भरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो हम लोग आन्दोलन करेंगे। इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन नहीं उठा।