सामूहिक विवाह में बंधे 21 जोड़े, गूंजे मंगलगीत – मानव शिक्षा सेवा संस्थान ने किया पुण्य कार्य

- संवाददाता: नरसिंह यादव, गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां मानव शिक्षा सेवा संस्थान के सौजन्य से चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस पुनीत अवसर पर इक्कीस जोड़े सात फेरों के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे, और पूरा माहौल मंगल गीतों व खुशियों से सराबोर हो गया।
गरीब महोत्सव बना नवजीवन का उत्सव
गोला स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को सम्मानपूर्वक विदा किया गया। इस शुभ अवसर पर चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी एवं एन्ट्री करप्शन कोर ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश ओझा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रयासों से अब तक 500 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा चुका है, और यह अभियान प्रतिमाह 21 जोड़ों की शादी करवाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
21जोडो की कराई गई शादी
सोमवार को गोला स्थित एक मैरेज हॉल में सामूहिक विवाह कार्यक्रम मानव शिक्षा सेवा संस्थान ने इक्कीस जोड़ो का विधि विधान से कराया गया।
1.कार्तिक संग पूजा
2.बृजेश संग प्रतिमा
3.कृष्णा संग मनीषा
4.अमन संग करिश्मा
5.सत्यम संग चांदनी
6.बलवीर संग नेहा
7.हरेन्द्र संग नीलम
8.करन संग मनभावती
9.दशरथ संग भानुमती
10.प्रीतीश रंजन संग पूजा 11.अमरनाथ संग रानी
12.धन्नजय संग तारा
13.अनिल संग रीना
14.दीपक संग राधा
15.चन्दन संग सरोज
16.आशीष संग साधना
17.रवि संग पूनम
18.अजय संग नीलम
19.यशवन्त संग सुनीता
20.अजीत संग बबली
21.बालेन्द्र संग शीतल
युगल जोड़ो को दिया गिफ्ट
सोमवार को गोला स्थित मैरेज हॉल में सामूहिक विवाह में मानव शिक्षा सेवा संस्थान ने गृहस्थ जीवन में उपयोग आने वाले सामान को गिफ्ट देकर जोड़ो को विदा करते हुए उज्जवल जीवन का आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के संरक्षक व विशिष्ट अतिथि एन्ट्री करप्शन कोर आफ इंडिया के अध्यक्ष कमलेश ओझा ने कहा कि आज के परिवेश में जहां लोग अपने जिलकोपार्जन के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं वहीं मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने प्रत्येक माह 21जोडो की शादी को जो बीड़ा उठाया है वह निश्चित ही बड़े पुण्य का कार्य है जिसके लिए उनकी संस्था से जुड़े साथी के साथ वह बधाई के पात्र हैं। उनके उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए उन्हें ह्रदय से बधाई दे रहा हूं।
मुख्य अतिथि चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आज के परिवेश में कोई व्यक्ति अपनी बिटिया की शादी करने के बाद उसे सम्भलने में महिनों लग जाता है ऐसे में मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने प्रत्येक माह 21जोडो की शादी का जो बीड़ा उठाया है और उसे मूर्त रूप देते हुए गोला की भूमि पर इक्कीस जोड़ो की विधि विधान से लाखों रुपए खर्च करके शादी करवाने का बहुत ही पुनीत कार्य किया है उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
विश्व हिन्दू रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष व भारत सरकार के संचार मंत्रालय के नामित सदस्य शिखर गुप्ता ने अपने सम्बोधन में मानव शिक्षा सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम गोला स्थित एक मैरेज साक्षी बना। आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जो सहयोग व स्नेह आप सभी मिला उसके लिए संस्था आप का आभारी रहेगा।
संस्था की पूनम गुप्ता ने कहा कि सोमवार को मानव शिक्षा सेवा संस्थान के तरफ सामूहिक विवाह में इक्कीस जोड़ो को एक सूत्र में बंधने के साथ नव जीवन में प्रवेश करने का गोला का यह मैरेज हॉल साक्षी बना जो हम लोगों के लिए गर्व की बात है।
मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने बताया कि संस्था ने अबतक पांच सौ युगलों की शादी करवा चुका है.आगे यह कारवां प्रत्येक माह चलता रहेगा। सामूहिक विवाह में लोगों का सहयोग मिलता है.कार्यक्रम में आये सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया है।
कार्यक्रम में संगीत से झूमे श्रोता
मानव शिक्षा सेवा संस्थान में सामूहिक विवाह में अभिषेक राय व गुड्डन राय के गानों ,देख रामजी को जनक नन्दनी
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है। साथ ही स्वागत गीत हे मानस के राजहंस, श्रीमान जो आप पधारे हैं की गानों पर श्रौताओ में समां बांध दिया।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक राय ने किया इस अवसर पर पूर्व चैयरमेन गिरधारी लाल स्वर्णकार, आचार्य वेद प्रकाश, प्रिया गुप्ता, सुनील, रघुवंश, प्रहलाद,सुरेश, सुषमा, अनुपमा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।