24 घंटे में खुलासा: 25 लाख के जेवर लूटकांड की गूंज पर चला पुलिस का कहर, पांच शातिर लुटेरे दबोचे गए

24 घंटे में खुलासा: 25 लाख के जेवर लूटकांड की गूंज पर चला पुलिस का कहर, पांच शातिर लुटेरे दबोचे गए

गोरखपुर। सीएम सिटी में अपराध करके बच पाना नामुमकिन है – ये एक बार फिर साबित हो गया है। राजघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई 25 लाख रुपये के जेवरात की सनसनीखेज लूट का गोरखपुर पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिखाया कि कानून के हाथ कितने मजबूत हैं।

राजघाट पुलिस, स्वाट और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पांच शातिर लूटेरे गिरफ्तार किए गए हैं और लूटा गया सारा माल भी बरामद कर लिया गया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी और सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इस बड़ी सफलता की जानकारी दी।

कैसे हुई लूट?

7 मई की दोपहर, बसंतपुर इलाके में हॉलमार्किंग कर्मचारी से करीब 256.880 ग्राम सोना लूट लिया गया, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई गई। कर्मचारी यह कीमती जेवरात मछली गली की तीन सर्राफा दुकानों से लेकर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर धावा बोल दिया और फरार हो गए।

पुलिस ने ऐसे सुलझाई लूट की गुत्थी

घटना के बाद एसएसपी राज करन नैय्यर ने तुरंत सख्त निर्देश जारी किए। राजघाट प्रभारी सदानंद सिन्हा, स्वाट प्रभारी मनीष यादव और एसओजी प्रभारी सूरज सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने मोर्चा संभाला। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मुखबिरों को एक्टिव किया गया और तकनीकी सर्विलांस का सहारा लेकर पुलिस ने लूटेरों की घेराबंदी शुरू कर दी।

गिरफ्तार लूटेरों की पहचान

  1. करन चौधरी, पुत्र बब्लू चौधरी, निवासी बर्फखाना, थाना राजघाट

  2. सरफराज आलम उर्फ नदीम, पुत्र शौकत अली, निवासी शहमारूफ, चेतना गली, थाना कोतवाली

  3. आदित्य शर्मा, पुत्र अश्वनी शर्मा, निवासी शहमारूफ, थाना कोतवाली

  4. अनुज शर्मा, पुत्र स्व. राधेश्याम शर्मा, निवासी शहमारूफ, थाना कोतवाली

  5. रजत कुमार, पुत्र अमरनाथ, निवासी छोटेकाजीपुर, थाना कोतवाली

इन सभी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है

पुलिस टीम को मिली सराहना

इस पूरे अभियान में पुलिस की कई टीमें दिन-रात लगी रहीं। विशेष रूप से थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा, एसओजी प्रभारी सूरज सिंह, स्वाट प्रभारी मनीष यादव, और उनके सहयोगियों — जय प्रकाश सिंह यादव, राजमंगल सिंह, उमाशंकर कन्नौजिया, ज्ञानेंद्र सिंह, पप्पू राय, विजय प्रताप सिंह, विकास कुमार, वैभव विश्वकर्मा, और मोहम्मद शादाब को इस सफलता पर सराहना मिल रही है।


इस बड़ी लूट का 24 घंटे में खुलासा कर गोरखपुर पुलिस ने यह जता दिया कि सीएम सिटी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। जनता की सुरक्षा के प्रति यह सतर्कता न सिर्फ कानून व्यवस्था की ताकत दिखाती है, बल्कि लोगों में भरोसे की भी नई किरण जगाती है।