पीड़ित को गोल्ड लोन लेना पड़ा महंगा, नवीनीकरण के दौरान सोना निकला फर्जी

पीड़ित को गोल्ड लोन लेना पड़ा महंगा, नवीनीकरण के दौरान सोना निकला फर्जी

संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी गोला के देख रेख जॉच शुरू

जनपद गोरखपुर के दक्षिणांचल थाना कोतवाली बडहलगंज में स्थित एक्सिस बैंक में ग्राम चौतीसा निवासी ब्रिजेश शाही ने गोल्ड लोन लेते समय बैंक में रखा हुआ सोना बदले जानें को लेकर फराड , धोखाधड़ी की शिकायत की है। 

पीड़ित ने दो साल पहले 12.19 लाख रुपए का गोल्ड लोन कराया था, बैंक कर्मियों के बुलाने पर वह गुरुवार को नवीनीकरण हेतु बैंक पर पहुंचें थे। तब पीड़ित को बैंक द्वारा जानकारी मिली कि सोना है, जिसकी जानकारी पीड़ित ने बैंक प्रबंधक और बडहलगंज कोतवाली पुलिस को देते हुए उचीतानुसार कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने प्रबंधक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 11 मई 2022 को बड़हलगंज एक्सिस बैंक में दस नग 392.5 ग्राम सोने का जेवर देकर 12.19 लाख रूपए गोल्ड लोन लिया था। दो साल बाद नवीनीकरण के लिए बुलाने पर वह बैंक पहुंचे, जिसके बाद बैंककर्मी और कैशियर जब उनके सामने जेवर वाला पैकेट खोला तो उसमें उनका जेवर नहीं मिला। पैकेट अव्व 3,321 में सोने का 35 नग 436 ग्राम जेवर रखा मिला जिसमें वह नकली था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सम्बन्धित बैंक द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी किया गया है। इस सम्बंध में एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दिया गया है, अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर जॉच करने की बात कही गई है। वहीं सी ओ गोला रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि शिकायती प्रार्थनापत्र मिला है जिसमें बडहलगंज पुलिस इस प्रकरण की जॉच कर रही है।