पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया आकस्मिक निरीक्षण।
- बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी कैमरा संचालित रखने के दिए निर्देश।
- बालिकाओं की पढ़ाई, सुरक्षा व्यवस्था, उनके रहने, खाने-पीने सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज असैदापुर का आकस्मिक निरीक्षण कर बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, उनके रहने, खाने पीने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बालिकाओं से पढ़ाई की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा उपस्थित शिक्षकों को पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। छात्रावास का निरीक्षण किया यहां पर लैंडलाइन फोन बंद पाया गया जिसे ठीक करने के निर्देश प्रधानाचार्या को दिए तथा टेलीफोन पर किसी कार्मिक की ड्यूटी लगाने को कहा, बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा को 24 घंटे संचालित रखने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने बालिकाओं के रहने, खाने पीने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित वार्डन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, रात्रि के समय विद्यालय परिसर में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, खेल मैदान में बड़ी-बड़ी घास पाई गई जिसकी सफाई करने के निर्देश दिए, जिला समाज कल्याण अधिकारी को रात्रि के समय विद्यालय का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बालिकाओं के खाने-पीने के संबंध में जानकारी ली तथा बालिकाओं को निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराने के निर्देश प्रधानाचार्या को दिए।