भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस, मिलट्स कार्यशाला एवं रवि उत्पादकता गोष्ठी का किया गया आयोजन।

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस, मिलट्स कार्यशाला एवं रवि उत्पादकता गोष्ठी का किया गया आयोजन।

ब्यूरो रिपोर्ट - प्रेम कुमार शुक्लअमेठीउत्तर प्रदेश

  • विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अधिकारियों व कृषकों ने किया अवलोकन।
  • किसान सम्मान दिवस के अवसर पर सम्मानित हुए 36 प्रगतिशील किसान।
  • किसान मेले में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को उन्नत खेती के बताए गए गुरु।
  • मेले में प्रगतिशील किसानों ने साझा किया अपने अनुभव।

अमेठी। आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस, मिलट्स कार्यशाला एवं रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी निशा अनंत व पूर्व जिलाधिकारी अमेठी राम मनोहर मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जनपद के दूर दराज क्षेत्र से आए किसान बंधुओ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। किसान गोष्ठी में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए जिनका अधिकारियों व किसान भाइयों ने अवलोकन कर विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल किया। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी ने जनपद के 36 प्रगतिशील किसानों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिनमें 12 कृषि विभाग के, 8 मत्स्य विभाग के, 8 किसान सम्मन निधि के एवं 8 पशुपालन विभाग के शामिल हैं। इस अवसर पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित में अनेक कार्यक्रम संचालित किए हैं एवं किसानों की आर्थिक आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी कैसे दोगुनी हो इसके लिए बहुत सारे कदम उठाए गए हैं। किसान मेले में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी किसानों को कृषि के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन कर अपनी आय में वृद्धि करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। आज के कार्यक्रम में विभिन्न विभागों कृषि, उद्यान,  पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, इसको, फसल बीमा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि द्वारा अपने विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए। किसान मेले में कृषि विभाग में संचालित उत्तर प्रदेश श्री अन्न मिलट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी एवं मिलट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत जनपद के जाने-माने होटल कल्पतरू रेस्टोरेंट, किट्टू तंदूरी चाय वाला आदि ने अपने स्टाल लगाकर मिलट्स श्री अन्न से संबंधित पकवान बनाकर मेले में उपस्थित किसान बंधुओ के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके साथ ही किसान मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक  सत्येंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सोम प्रकाश तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनपद के किसान बंधु उपस्थित|