बंद स्कूलों के विरोध में समाजवादी कार्यकर्ताओं की पहल: लोहारन का पुरवा में लगी 'पी.डी.ए. पाठशाला

रिपोर्ट: प्रेम कुमार शुक्ल, संवाददाता — आर.वी.9 न्यूज़, अमेठी से विशेष रिपोर्ट
संग्रामपुर/अमेठी (उत्तर प्रदेश):
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय का विरोध अब ज़मीन पर नजर आने लगा है। संग्रामपुर विकासखंड के लोहारन का पुरवा गांव में बंद हुए स्कूल के बच्चों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक अनोखी पहल की है।
मंगलवार को समाजवादी छात्र सभा के विधानसभा अध्यक्ष व युवा नेता सचिन यादव (सत्या) ने क्षेत्र में बंद हुए स्कूल के बच्चों को एकत्र कर 'पी.डी.ए. पाठशाला' (पढ़ाई, दिशा और अधिकार) की शुरुआत की। इस पाठशाला के माध्यम से सरकार के फैसले का प्रतीकात्मक विरोध करते हुए शिक्षा के अधिकार की बात उठाई गई।
सत्य यादव ने कहा —
"सरकार का यह फैसला गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों की शिक्षा से उनका अधिकार छीनने जैसा है। हम पढ़ाई रोकने नहीं देंगे, बल्कि गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करेंगे।"
कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने भी शिक्षा के लिए अपनी आवाज़ उठाई। ग्रामीणों और अभिभावकों ने समाजवादी कार्यकर्ताओं की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह मुहिम सरकार तक उनकी आवाज़ पहुंचाएगी।
'पी.डी.ए. पाठशाला' अब सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि शिक्षा बचाने की एक जनजागरण मुहिम बनती जा रही है।
ऐसी ही जमीनी खबरों के लिए जुड़े रहें — आर.वी.9 न्यूज़ के साथ।