जनपद के पुलिस अधीक्षक का हुआ तबादला

ब्यूरो रिपोर्ट - प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश
अमेठी । प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए रविवार को सरकार ने प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है जिनमें कई प्रमुख जिलों में नई तैनातियां की गई हैं। इसी क्रम में जनपद अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह को 35 वीं बटालियन पीएससी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया है और 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी अपर्णा रजत कौशिक, जिन्हें अनुशासनप्रिय और परिणामोन्मुखी प्रशासन के लिए जाना जाता है, को अमेठी का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अब उनकी नियुक्ति से अमेठी में कानून व्यवस्था के और भी मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।