यूपी बोर्ड हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद स्तर पर उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद स्तर पर उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
  • डीएम, एसपी व सीडीओ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।
  • कड़ी मेहनत से ही खुलेगा सफलता का द्वार.......डीएम।

अमेठी। यूपी बोर्ड हाई स्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद स्तर पर उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावियों को माला पहनकर व किताब देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीएम, एसपी व सीडीओ ने उत्तीर्ण सभी मेधावियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जब आप मेहनत करेंगे तभी आपको सफलता मिलेगी, कड़ी मेहनत से ही आपके लिए सफलता के द्वार खुलेंगे, मेहनत करके ही आप अपने देश, समाज तथा अपने मां-बाप के प्रति आपका जो दायित्व हैं उनका निर्वहन पूर्ण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई एक तपस्या है यह सफलता आपकी यज्ञ की पहली आहुति थी इसके उपरांत आपको और मेहनत करके अपने आप को और ऊंचाइयों तक ले जाना है इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी मेधावियों से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आगामी 20 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही अपने आसपास के लोगों का भी मतदान सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक में सभी मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि अब आपके लिए सभी रास्ते खुल गए हैं आगे और कड़ी मेहनत करके आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के अनुसार कड़ी मेहनत करें इसके उपरांत आपको सफलता अनिवार्य रूप से मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मेधावियों तथा उनके माता-पिता, गुरुजनों को बधाई दी एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप आइकन प्रार्थना सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने डीएम, एसपी का सीडीओ को शील्ड देकर सम्मानित किया। 

हाई स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं- 

सौरभ सिंह, आराधना शुक्ला, आबू जैद, समीक्षा सिंह, सेजल, अंकित मौर्या, आदित्य चौरसिया, यशी सोनकर, प्राची सिंह, आस्था पांडे, सुभी, सचिन, दिव्यांशी, फिजा परवीन, अक्षत मौर्या, अनादि गुप्ता, सृष्टि सिंह, निधि बाजपेई, सचिन कुमार, मेघना सिंह, हिमांशु प्रजापति, आयुषी यादव, कोमल पाठक, प्रिंसी व संतोष यादव।

इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राएं-

गुलाब चौहान, विवेक पटेल, अंजलि चौरसिया, जसवंत कुमार, श्रेया तिवारी, आकांक्षा मिश्रा, शुभम कुमार वर्मा, सुमित तिवारी, मो0 अयान, हर्ष पाण्डेय, श्रद्धा दूबे, प्रिया शाहू, पिंकी यादव, अभय प्रताप सिंह, गरिमा गुप्ता, विनीता, सूरज, अंशिका यादव व अनुपम