पृथ्वीराज चौहान महान राष्ट्र भक्त व सनातन संस्कृति रक्षक थे : के.पी. सिंह

पृथ्वीराज चौहान महान राष्ट्र भक्त व सनातन संस्कृति रक्षक थे : के.पी. सिंह
  • हाई स्कूल कसेरुआ में धूम धाम से मनाया गया सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्मोत्सव

रानीगंज/प्रतापगढ़

शब्द भेदी बाण के ज्ञाता अंतिम हिन्दू क्षत्रिय कुल भूषण सम्राट पृथ्वीराज चौहान अपने देश हिंदुस्तान की सुरक्षा सम्मान के लिए विदेशी आक्रमण कारियों के जुल्म अत्याचार से विरुद्ध  जीवन पर्यन्त तक मोहम्मद गोरी जैसे विदेशी आत्ताइयों से लड़ते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिए।

उक्त बातें समाजसेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ (चौवनगढ़)में अंतिम हिंदू क्षत्रिय कुल भूषण सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जयंती समारोह पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा।आगे गहलौत ने कहा कि अब देश की सुरक्षा व सम्मान के लिए कलम और तलवार दोनों की जरूरत है। ऐसे महान देश भक्त प्रजा रक्षक और महान योद्धा को देश के प्रत्येक व्यक्ति को ,सरकार को,और हर धर्म के लोगों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान को श्रद्धाभाव से याद करना चाहिए और उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके किया गया और बच्चों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की डाक्यूमेंट्री फिल्म लैपटाप से दिखाया गया। 

कार्यक्रम में प्रतापगढ़ से लोक सभा निर्दल प्रत्यासी विजय सिंह वत्स, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह परिहार, डा० गुलाब सिंह परिहार, सचिन सिंह, आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 

इस अवसर पर नवाब सिंह, बंकालाल सिंह, अमरनाथ पटेल, शिव प्रसाद पटेल, नन्हेंलाल श्रीवास्तव, जगनारायन सिंह, बीपी सिंह, जबर सिंह, दिनेश सिंह, भीम सिंह, पप्पू सिंह, बेचन सिंह, छोटे सिंह, अध्यापक  रामआसरे मिश्र, कुश सिंह, सुमन सिंह, एपी सिंह और विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे और श्रद्धा  सुमन अर्पित किए।