खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप सूरज पटेल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी क्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में किया गया, जिसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव द्वारा खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाई गई एवं जिसमें 100 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान अभिषेक विकासखंड तिलोई, द्वितीय स्थान सौरभ विकासखंड तिलोई, तृतीय स्थान प्रणव राज विकासखंड भेंटुआ ने प्राप्त किया, 100 मी बालिका दौड़ में प्रथम स्थान खुशी वर्मा विकासखंड शाहगढ़, द्वितीय स्थान खुशबू गुप्ता विकासखंड भादर व तृतीय स्थान सोनाली विकासखंड भादर ने प्राप्त किया, कबड्डी पुरुष वर्ग में विजेता शाहगढ़ व उपविजेता तिलोई, कबड्डी महिला वर्ग में विजेता शाहगढ़ व उपविजेता भादर रही, वॉलीबॉल पुरुष में विजेता गौरीगंज व उपविजेता अमेठी रही। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में कीर्तिपाल सिंह, मोहम्मद आरिफ, लवली तिवारी तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रितेश कुमार वर्मा, रीना वर्मा, रागिनी, निधि श्रीवास्तव तथा अपूर्वा यादव उपस्थित रहे।